भाकपा जिला परिषद की बैठक संपन्न, आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष तेज करने का आह्वान l
रंजीत कुमार/मधेपुरा : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की मधेपुरा जिला परिषद बैठक आज यहां सदर प्रखंड के पंचायत सरकार भवन बुधमा में संपन्न हुई l
बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा के राज्य सचिव एवं पूर्व विधायक रामनरेश पाण्डेय ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश को एक जुट होना और सैना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर एक बड़ी कार्रवाई है ,परंतु अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दबाव में सीज फायर की घोषणा आत्यंत हीं आपत्तिजनक है lउन्होंने कहा कि कश्मीर मामले में किसी की मध्यस्थता बर्दाश्त नहीं की जाएगी l
भाकपा के राज्य सचिव रामनारेश पाण्डेय ने कहा कि देश संकटकालीन दौर से गुजर रहा है ,पड़ोसी देशों से भी हमारा अच्छा संबंध नहीं है lबढ़ती महंगाई ,बेरोजगारी, भ्रष्टाचार ,अत्याचार से आम लोग त्रस्त है.l समस्याओं के समाधान के बदले पीएम मोदी राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं l
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन एकजुट है ,डबल इंजन की सरकार से लोगों का भरोसा उठ गया है इसलिए इस बार महागठबंधन की सरकार बनना तय है lभाकपा के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य ओमप्रकाश नारायण ने कहा कि हमारी पार्टी संप्रदायवाद और आतंकवाद के खिलाफ शुरू से ही मजबूती से लड़ती रही है, भाजपा के मंत्री द्वारा देश की बहादूर बेटी सोफिया कुरैशी का अपमान नहीं सहेंगे l भाकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य मिथिलेश झा ने कहा कि हमारी पार्टी अपने स्थापना के शताब्दी वर्ष मना रही है, इस अवसर पर पार्टी को मजबूत बनाने, जन आंदोलन को तेज करने और देश की अखंडता एकता को अक्षुण रखने के प्रति हम दृढ़संकल्पित हैं l
बिहार महिला समाज के महासचिव राजश्री किरण ने कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण वक्त का तक तकाजा है l संगठन और संघर्ष में महिलाओं की बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी lभाकपा के जिला मंत्री विद्याधर मुखिया ने पिछले दिन पार्टी के द्वारा किए गए आंदोलनात्मक गतिविधियां एवं सांगठनिक उपलब्धियां को विस्तार से रखा उन्होंने कहा कि आगामी 28 एवं 29 जून कामरेड सरयू यादव नगर बुधमा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का जिला सम्मेलन होना तय है, उससे पहले सभी अंचलों एवं शाखाओं का सम्मेलन करना अनिवार्य है l
बैठक में भाकपा नेता शैलेंद्र कुमार ,रमण कुमार ,उमाकांत सिंह ,मुकुंद प्रसाद यादव ,मुखिया प्रतिनिधि पवन कुमार ,पंचायत समिति प्रतिनिधि मोहम्मद जहांगीर, रमेश कुमार शर्मा ,बाल किशोर यादव, जगत नारायण शर्मा, सागर चौधरी, अंबिका मंडल, अनिल भारती, वीरेंद्र नारायण सिंह, शैलेंद्र सुमन, राम सेवक यादव ,वीरेंद्र मेहता, राम जी मेहता, बाबूलाल मंडल, वसीउद्दीन उर्फ नन्हे, अरुण कुमार तांती, कुंदन यादव, सुरेंद्र शाह ,दिगंबर झा, मनोज राम ,अजीत शर्मा आदि बड़ी संख्या में पार्टी के नेता उपस्थित थे l जिला सम्मेलन के लिए स्वागत समिति का भी गठन कर लिया गया l बैठक में सर्वसम्मत से 20 मई को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का फैसला लिया गया l