समस्तीपुर: खानपुर प्रखण्ड के अंतर्गत जहाँगीरपुर कोठिया में CPI(M) के शाखा कमिटी की बैठक हुई आयोजित….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाईव अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/ डेस्क: खानपुर प्रखंड के अंतर्गत जहाँगीरपुर कोठिया में CPI (M) के शाखा कमिटी की बैठक कॉमरेड रामकुमारी देवी के अध्यक्षता व प्रखण्ड सचिव प्रेमानन्द सिंह एवं रामशंकर सक्सेना के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुई।बैठक में आगामी 24 सितंबर 23 को खानपुर बाजार स्थित पार्टी प्रशिक्षण में जहाँगीरपुर कोठिया के सभी CPI(M) पार्टी सदस्य भाग लेंगे।

साथ ही जल्द ही जहाँगीरपुर कोठिया के पर्चा धारियों ने पर्चे की जमीन को उनके द्वारा जोत आबाद करने की बात कहे है।जिसको लेकर CPI (M) पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 09 अक्टूबर 23 को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन में जहाँगीरपुर कोठिया से 40 साथी भाग लेंगे।बैठक के मौके पर कॉमरेड सुनील राम,उमेश राम,इंदु देवी,राजकुमार सहनी,सूरज राम,राम प्रयाग राम,कमली देवी सहित दर्जनों साथी ने अपने अपने विचार रखे।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article