समस्तीपुर: माकपा खानपुर लोकल कमिटी की बैठक उमेश साह की अध्यक्षता में सम्पन्न।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/माकपा खानपुर लोकल कमिटी की बैठक उमेश साह की अध्यक्षता एवं जिला सचिव मंडल सदस्य सत्यनारायण सिंह के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से पर्चा धारियों के जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त करा कर पर्चाधारियों को दखल दिलाने की मांग को लेकर दिनांक-02 नवंबर को खानपुर अंचलाधिकारी के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना देने का निर्णय लिया गया है।

 

साथ ही एक नवंबर को सम्राज्यवादियो के इशारे पर इजरायल द्वारा फिलिस्तीन पर आक्रामक हमले के खिलाफ जन संगठन की ओर से प्रतिरोध मार्च निकली जायेगी।बैठक में उपस्थित सत्यनारायण सिंह,प्रेमानंद सिंह,रमाशंकर सक्सेना, सीताराम राम,राम नरेश सहनी,सुजीत कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता साथियों ने भाग लिया।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article