सारण: छपरा में क्रिक्रेट मैच सम्पन्न…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क : छपरा कार्यालय।मंगलवार को राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में सारण प्लेयर्स क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि छपरा नगर निगम की पूर्व मेयर सुनीता देवी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त की ।.

 

आज 2 मुक़ाबले खेल गए 1मैच देव राइजिंग स्टार बनाम परसा वारियर्स के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी परसा वारियर्स 11 ओवर में महज 21 रनों पर सिमट गई जिसमें डीजे 5 सुजल 3 रन बनाए गेंदबाजी करते हुए देव राइजिंग स्टार के तरफ से अनीश 2 प्रशान्त 2 रवि 2 विकेट लिए जवाब में खेलने उतरी देव राइजिंग स्टार ने 1.2 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमें ईमरान नजीर 15 अकुंश राज 8 रन बनाए देव राइजिंग स्टार ने परसा वारियर्स को 10 विकेट से हराया मैन ऑफ द मैच अनीश सिंह को दिया गया वही 2 मैच टीम बीपीसीए बनाम तेजस्वी स्टार के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम बीपीसीए 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन बनाए जिसमें शलोक 43 अरुणेश 39 समीर 20 रन बनाए गेंदबाजी करते हुए तेजस्वी स्टार के तरफ से मयंक 3 एजाज 2 विकेट लिए जवाब में खेलने उतरी तेजस्वी स्टार 14.5 ओवर में पुरी टीम 87 रनों पर सिमट गई जिसमे अनुभव 37 हसरत 11 रन बनाए गेंदबाजी करते हुए टीम बीपीसीए के तरफ से शलोक 3 इंद्रीजीत 2 विकाश 2 आकाश 2 विकेट लिए ये मैच टीम बीपीसीए ने तेजस्वी स्टार को 60 रनो से हराया मैन ऑफ द मैच शलोक को दिया गया कल का मैच देव राइजिंग स्टार बनाम टीम बीपीसीए के बीच सुबह 8 बजे से खेला जाएगा

- Sponsored Ads-

 

अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ संजीव सिंह आयोजन समिति के सचिव विपिन कुमार सिंह आयोजन समिति के संयोजक राजेश राय सारण जिला क्रिकेट संघ की अध्यक्ष श्रीमती इन्दु कुमारी सारन जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा पूर्व अध्यक्ष संजय सिंह ,सुनील कुमार सिंह, कैशर अनवर, मनोज कुमार ,राजेश कुमार आलोक राज ,आज के मुख्य अंपायर वेद प्रकाश मोतीहारी सुनील कुमार पटना थे इसकी जानकारी चन्दन शर्मा ने दी

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article