क्रिकेट का सेमी फाइनल मैच सम्पन्न ,फाइनल मैच 25 को राजेन्द्र स्टेडियम में

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

छपरा:मंगलवार को राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में चल रहे सारण जिला सिनियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच के मुख्य अतिथि सी ए अमित कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किए आज का मैच दहियावाँ क्रिकेट एकेडमी ब्लू बनाम इलाइट प्लेयर्स के बीच हुआ जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दहियावाँ क्रिकेट एकेडमी ब्लू 21 ओवर में 92 रनों पर सिमट गई|

जिसमें राजू कुमार 28 रेहान असलम 16 अरुणेश 12 रवि 9 रनों का योगदान दिया गेंदबाज़ी करते हुए एलाइट प्लेयर्स के तरफ से अनूप 4 अनीश 3 संदीप 2 विकेट हासिल किए जवाब में खेलने उतरी एलाइट प्लेयर्स 13.3 ओवर में 5 खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमें ऋषभ 30 उदय 30 चन्दन 16 रन बनाए गेंदबाज़ी करते हुए दहियावाँ क्रिकेट अकेडमी के तरफ से मुन्ना शर्मा 3 हर्ष 1 राजू 1 विकेट लिए यह मैच एलाइट प्लेयर्स 5 विकट से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया ।

- Sponsored Ads-

फाइनल मुकाबला 25 दिसंबर को दहियावाँ क्रिकेट एकेडमी सिनियर बनाम एलाइट प्लेयर्स के बीच खेला जाएगा |फाइनल मैच के मुख्य अतिथि
डॉo कुमार आशीष पुलिस अधीक्षक सारण होंगे |विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक छोटी कुमारी,भाजपा जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह , एसबीआई की सहायक महाप्रबंधक प्रियंका प्रियदर्शी शामिल होंगी।इस असवर पर विभूति नारायण शर्मा, राजन प्रसाद यादवन, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह , संजय कुमार सिंह, कैशर अनवर, राजेश राय, हनी सिंह, गुडडू यादव, आशीष कुमार थे ।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment