सारण: अपराधियों ने कट्टा के बल पर युवक से की लूटपाट

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: नगरा।खैरा थाना क्षेत्र के रामपुर नहर के समीप शुक्रवार को एक युवक से तीन अज्ञात अपराधियों ने कट्टा के बल पर लाखों रुपए के सामान की लूट कर आसानी से फरार हो गए।पीड़ित की पहचान डोरीगंज थाना क्षेत्र के दरियागंज निवासी नारायण राय के पुत्र अखिलेश कुमार के रूप में हुई है।पीड़ित अखिलेश कुमार ने बताया कि वे अपने घर से अपनी स्पलेंडर बाइक से खैरा थाना अंतर्गत ककड़िया स्थित अपने ससुराल एक शादी समारोह में जा रहे थे।जब वे रामपुर नहर के समीप पहुंचे, तभी पहले से खड़ी पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें रोका।अपराधियों ने कट्टा दो दिखाकर उनसे सोने की सिकड़ी, दो अंगूठियां,नगद दस हजार रुपए, मोबाइल फोन और पर्स लूट लिया।अपराधियों ने उक्त युवक को डराने के नियत से कट्टे के बेट से सिर और सीना पर वार भी किया है,लुट पाट में उक्त घायल हो गए,

 

लूटपाट के बाद अपराधी पीड़ित का बाइक का चाभी भी लेकर भाग रहे थे लेकिन कुछ दूर पर आवाज लगाकर छाभी फेक कर वहां से फरार हो गए।घटना के तुरंत बाद अखिलेश कुमार ने खैरा थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई।शिकायत के बाद उक्त युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में प्राथमिक उपचार कराया गया.वहीं घटना की सूचना पर खैरा थाना पुलिस स्थल के मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।वहीं इस संबंध में खैरा थानाध्यक्ष अनिमा राणा ने बताया कि पीड़ित का आवेदन मिल चुका है और मामले की जांच की जा रही है।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-
Share This Article