सिवान: गेहूं की क्रॉप कटिंग कर फसल उत्पादन का किया गया आकलन !

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सिवान डेस्क: हसनपुरा (सीवान) प्रखंड के शेखपुरा पंचायत के बाड़ी सराय में बुधवार को कृषक रामाशंकर यादव के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में क्रॉप कटिंग का कार्य प्रभारी बीएओ अभय मिश्र के देख-रेख में किया गया। इस दौरान बीएओ श्री मिश्र ने बताया कि क्रॉप कटिंग के माध्यम से पैदावार का आंकलन किया जाता है। फिर फसल का वजन विभाग को भेजा जाता है।

 

साथ ही प्रभारी बीएओ ने बताया कि क्रॉप कटिंग के आधार पर खेत में 10 मीटर लंबाई एवं 5 मीटर चौड़ाई के आयताकार प्रयोगात्मक खंड का निर्धारण किया गया और इस खंड में लगे गेहूं के फसल की कटाई की जाती है। उसी के उपज के आधार पर प्रति एकड़ व हेक्टेयर उपज आंकी जाती है। मौके पर कृषि समन्वयक डॉ विमल कुमार, किसान सलाहकार संतोष चौधरी के अलावे अन्य किसान उपस्थित थे।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article