दो दिनों में तीन लोगों की मौत से सहमें यात्री
क्रॉसिंग पर ब्रेकर औऱ रात मे भी गार्ड तैनात करने की मांग
बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क अकबरनगर::अकबरनगर थाना क्षेत्र के अकबरनगर शाहकुंड मार्ग पर एक किलोमीटर के समीप निर्माणधीन बाईपास पर वाहनों की क्रॉसिंग यात्रियों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। जिस वजह से पिछले दो दिनों में तीन लोगों की जान जा चुकी है। दो लोग गंभीर रूप से घायल है। सोमवार देर रात बाईपास के समीप हुए सड़क हादसे दो युवक की मौत को हुए 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि मंगलवार देर रात फिर से मात्र 10 मीटर की दूरी पर दूसरी दुर्घटना हुई।जिसमें इंग्लिश चिचरौन निवासी मो मोईम खान के 17 वर्षीय पुत्र मो जाहिद खान अपनी जान गवा दिए इस दुर्घटना में उनकी बहन नाजनी बुरी तरह घायल है। इसका इलाज चल रहा है। जिस वजह से आने जाने वाले वाहन चालक सहम गए।
हालांकि आए दिन इस जगह पर वाहनों की क्रॉसिंग होने की वजह से हर रोज छोटी-बड़ी घटनाएं घटित हो रही है। इसके बावजूद भी फोरलेन निर्माण करा रहे कंपनी द्वारा अकबरनगर शाहकुंड मार्ग के समीप ना ब्रेकर लगाया गया है। ना ही कोई संकेत दिया गया है। सिर्फ दिन में गार्ड की तैनाती की जाती है। रात में गार्ड नहीं रहने से हादसाएं हो रही है। दरअसल अकबरनगर शाहकुंड मार्ग पर निर्माणधीन फोरलेन बाईपास से हर रोज निर्माण कार्य की सामग्री लेकर हाईवा सहित भागलपुर,सुल्तानगंज की ओर जाने वाली छोटी-बड़ी गाड़ियों की आवाजाही दिन-रात होती है। तो शाहकुंड एवं अकबरनगर की ओर से जाने वाली गाड़ियों की भी क्रॉसिंग एक किलोमीटर के समीप एसएच पर होता है। शाहकुंड मार्ग पर जहां वाहनों की क्रॉसिंग होती है।
वहां शाहकुण्ड एवं अकबरनगर की ओर से आने जाने वाले वाहनों को भागलपुर- सुल्तानगंज की ओर से आने जाने वाले वाहनों का पता नहीं चलता है। जिस वजह से जिस जगह दोनों ओर के वाहनों का क्रॉसिंग होता है। वहां आकर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जा रहे हैं। जिसमें पिछले दो दिनों में देखा जाए तो मनोज कुमार उर्फ मोनू, पल्लव कुमार एवं मो जाहिद खान अपनी जान गवा चुके हैं। दो दिनों में लगातार दो सड़क दुर्घटनाएं में तीन लोगों के मौत के बाद आने जाने वाले यात्री सहित आसपास के ग्रामीण भी उसे रास्ते से जाने से कतराने लगे हैं।
स्थानीय ग्रामीणों सहित यात्रियों का कहना है कि निर्माण कार्य कर रही एजेंसी द्वारा शाहकुण्ड मार्ग पर जिस जगह दोनों तरफ के वाहनों की क्रॉसिंग होती है। वहां दिन- रात गार्ड की तैनाती के साथ-साथ क्रॉसिंग वाली जगहों पर ब्रेकर बनाया जाए। ताकि वाहनों की गति क्रॉसिंग के वक्त कम रहे और दुर्घटना की संभावना को टाला जा सके। यात्रियों का कहना है कि भागलपुर-अकबरनगर मुख्य मार्ग एनएच 80 का भी चौड़ीकरण का काम हो रहा है।
मुख्य मार्ग पर चौड़ीकरण कार्य होने की वजह से रास्ता वन वे है। दूसरी साइड सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। जिस वजह से मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम की स्थिति रहने की वजह से वाहन चालक निर्माणधीन बाईपास से सुल्तानगंज एवं भागलपुर की ओर वाहन लेकर आते जाते हैं हर रोज हजारों छोटे बड़े वाहन इस रास्ते से चलते हैं।