*हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर : अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर तीर्थ नगरी में इस बार होली पर भीड़ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। आस्था का सैलाब इस कदर उमड पडा। होली के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक उत्सव में हजारों की संख्या में पर्यटकों और स्थानीय निवासियों ने आनंद लिया। धुलंडी के दिन मेला मैदान के साथ पुष्कर के गली मोहल्ले तक लोग होली की मस्ती में सराबोर नजर आए।जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने इस महोत्सव को ऐतिहासिक व अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए विशेष प्रयास किए।
गुरुवार को होलिका दहन की शाम को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया ।विश्व प्रसिद्ध कलाकारों ने समां बांध दिया। मंत्री रावत पुष्कर नगर में भी आमजन से वराह घाट होते मुख्य बाज़ार में होली की रामा सामाँ की। उनके साथ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ निवर्तमान सभापति कमल पाठक, भाजपा मंडल अध्यक्ष भुवनेश पाठक. अरूण वैष्णव आदि थे ।*प्रशासन पुलिस हाई अलर्ट रहाजिला कलेक्टर लोक बंधु ,एसपी वंदिता राणा ,एडिशनल एसपी दीपक कुमार शर्मा, सीओ ग्रामीण रामचंद्र चौधरी ने कमान संभाल रखी थी ।
अधिकारियों ने देशी विदेशी पर्यटकों के साथ जमकर होली खेली तो कैबिनेट मंत्री सुरेशसिंह रावत पूर्व सभापति कमल पाठक ,उपखंड अधिकारी गौरव कुमार मित्तल ,आयुक्त जर्नादन शर्मा ,तहसीलदार दिनेश कुमार यादव ने भी होली खेली।भारी भीड़ के चलते कस्बे में और मेला मैदान क्षेत्र में चार पहिया वाहन और टू व्हीलर वाहनों पर प्रवेश बंद कर दिया ।चारों तरफ लोगों का सैलाब सैलाब नजर आ रहा था। सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी और डीजे पर डांस किया और सभी देसी विदेशी पर्यटकों को होली की शुभकामनाएं दी। मंत्री रावत मेला मैदान में फायर बिग्रेड की गाड़ियों से पानी की बौछार के साथ भी जमकर होली खेली ।