मां की पूजा अर्चना कर चढ़ाया डलिया, भरा मां का ख़ौचा
बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क अकबरनगर: शेर पे सवार हो के आजा शेरावालिए, शेरावालिए मां ज्योतावालिए…, मन लेके आया माता रानी के भवन में…, मां को समर्पित गीतों से अकबरनगर,खेरैहिया,आदि क्षेत्रों का माहौल पूरा देवीमय हो गया है।महा अष्टमी को लेकर श्रद्धालुगण माता के मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना किया।
महाअष्टमी पर श्रद्धालुओं में आस्था का सैलाब रहा।मंदिर दिनभर श्रद्धालु से पटा रहा। नवरात्र के आठवें दिन रविवार को भक्तों ने माता के आठवें स्वरूप महागौरी की आस्था व श्रद्धा सुमन के साथ पूजा अर्चना की।अकबरनगर हाट स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण व खेरैहिया स्थित देवी मंदिरों में मां दुर्गा की पूजा के लिए अहले सुबह से श्रद्धालुओं की भीड जुटनी शुरू हो गयी।
इस दौरान घंट-घड़ियाल, शंख ध्वनी व मां के जयकारे से आसपास का माहौल भक्तिमय होता रहा। मंदिरों में विराजमान देवी-दुर्गा को ओड़हुल की माला, चुनरी,डलिया आदि चढ़ा पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने सुख समृद्धि की कामना किया।
माता का सभी श्रद्धालुगन दर्शन कर अपने जीवन को धनधान्य किया। वहीं महिला श्रद्धालु ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर डलिया चढ़ा माँ का खौचा भरा। सोमवार को माता के नवम स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना कर कुमारी कन्या को भजन करा नवरात्र करने वाले श्रद्धालु उनसे आशीर्वाद लेगी। बाजारों में भी मिठाई से लेकर फल फूलों की दुकानों पर चहल पहल रही।
फ़ोटो::-अकबरनगर में महाष्टमी पर पूजा अर्चना करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़