भागलपुर: पांचवी सोमवार में पूजा अर्चना करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़…..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क:  अकबरनगर :सावन की पांचवी सोमवारी पर अकबरनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में ऊँ नम: शिवाय, हर हर महादेव की गूंज उठा। महिला-पुरुष, युवक-युवतियां व बच्चे अहले सुबह से ही मंदिरों में पहुंचने लगे थे। पूजा-अर्चना की एवं उपवास पर रहे।

 

सोमवार को शिव मंदिर चौक, बाजार स्थित शिव मंदिर, भवनाथपुर व इंग्लिश चिचरौंन सहित कई शिवालयों में श्रद्धालुओं ने भगवान भोले बाबा पर जलाभिषेक किया।

- Sponsored Ads-

 

कई शिवालयों में संगीतमय भजनों का आयोजन भी किया गया जहां की बाबा भोले शंकर पर आधारित भजन प्रस्तुत किये जिस पर श्रद्धालु झूमते रहे। इस मौके पर देर शाम मंदिरों में पूजा करने वाले महिला-पुरुष व युवा-युवती श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। दिनभर मंदिर परिसर बोल बम, हर हर महादेव का नारा है

 

भोला एक सहारा है के नारों से गूंजता रहा। शिवालयों में बाबा भोले शंकर पर बेलपत्र, चंदन, दूध, फूल, धतूरा, गांजा, भांग चढ़ाकर पूजा-अर्चना किया। इलाके में भक्ति का माहौल बना हुआ है।

 

 

- Sponsored Ads-
Share This Article