सारण: दैनिक भोगी कर्मी ने आत्मदाह करने का किया प्रयास,पुलिस ने किया गिरफ्तार…..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

फोटो 12 पुलिस की गिरफ्त में दैनिक कर्मी

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:  छपरा सिटी।जयप्रकाश विश्विद्यालय के अंगीभूत इकाई राजेन्द्र महाविद्यालय के कॉमर्स डिपार्टमेंट में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी राजन राज उर्फ भोला श्रीवास्तव ने आत्म दाह करने का प्रयास किया पूरे शरीर पर किरासन तेल छिड़क लिया था जिसे मौके पर उपस्थित पुलिस बल ने रोक लिया और उसे थाना ले गई। अपनी आप बीती सुनाते हुए पीड़ित ने बताया कि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो हरिकेश सिंह ने 18 अप्रैल 2018 को एक आदेश के माध्यम से विश्वबिद्यालय के सभी दैनिक भोगी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था

- Sponsored Ads-

 

लेकिन जैसे ही प्रो हरिकेश सिंह का कार्यकाल खत्म हुआ नौकरी से निकाले गए कर्मचारी पुनः बहाल हो गए लेकिन उन्हें बहाल नही किया गया जिसकी वजह से वह और उनका परिवार भूखों मरने को विवश है। तंग आकर उन्होंने आत्मदाह करने का फैसला किया लेकिन उन्हें मरने भी नही दिया जा रहा है। बहरहाल, मुफ्फसिल थाने ने उन्हें हिरासत में ले लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।उधर राजेन्द्र कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य ड़ॉ सुशील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कई साल से इस कॉलेज में कार्यरत नहीं है और न कोई काम दिया गया है ।इस कॉलेज में इसी तरह आता जाता है।

 

पुर्व प्राचार्य ड़ॉ आर एस राय के समय आया था उसके बाद गायब रहा।पूर्व कुलपति ड़ॉ हरिकेश सिंह ने सभी दैनिक वेतन भोगियों को हटा दिए थे जिसमें यह भी शामिल था उसके बाद इसका कॉलेज से कोई नाता नहीं है।

- Sponsored Ads-

Share This Article