दरभंगा:खाटू नरेश श्री श्याम बाबा का 50वां बसंत स्वर्ण महोत्सव 23 से 30 जनवरी तक

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

सुभाष शर्मा/दरभंगा:दरभंगा में अष्टदिवसीय भव्य आयोजन, देश-विदेश से जुटेंगे श्याम भक्त50वें बसंत स्वर्ण महोत्सव को ले नवम्बर माह से घर घर लगातार 50 ताली कीर्तन प्रत्येक दिन नए नए श्याम भक्तों के घर,अपने आप में हिंदुस्तान में पहली बारपहली बार राजस्थान के रिंगस के बाद दरभंगा में शुरू हुई हर रविवार शक्ति धाम से जीतूगाछी श्याम मंदिर तक साष्टांग दड़वत यात्राबिहार के दरभंगा शहर में खाटू नरेश श्री श्याम बाबा के 50वें बसंत स्वर्ण महोत्सव को लेकर भक्ति और उल्लास का वातावरण बन गया है। यह ऐतिहासिक अष्टदिवसीय महोत्सव 23 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक श्याम मंदिर, दरभंगा में आयोजित किया जाएगा।

आयोजन श्री खाटू श्याम मंडल, दरभंगा द्वारा किया जा रहा है।50 घरों में 50 दिन ताली कीर्तन से बनी आध्यात्मिक भूमिकास्वर्ण महोत्सव की भूमिका के रूप में 9 नवंबर से 50 घरों में 50 दिनों तक निःशुल्क ताली कीर्तन का सफल आयोजन किया गया, जिसका समापन हो रहा है। प्रत्येक कीर्तन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और भव्य आयोजन ने यह संकेत दे दिया है कि बाबा श्याम को समर्पित यह स्वर्ण उत्सव न केवल दरभंगा बल्कि पूरे देश के धार्मिक इतिहास में एक मील का पत्थर बनेगा।साष्टांग दंडवत यात्रा बनी आकर्षण का केंद्रबाबा श्याम के आह्वान को समर्पित साप्ताहिक साष्टांग दंडवत यात्रा को जनमानस का अभूतपूर्व सहयोग मिल रहा है।सुनील शर्मा ‘डब्बू’ द्वारा शक्ति धाम मंदिर से श्री श्याम मंदिर, जीतूगाछी तक प्रारंभ की गई यह यात्रा श्याम प्रेमियों में अपार उत्साह भर रही है।18 जनवरी 2026 को संपन्न 11वीं साप्ताहिक दंडवत यात्रा में करीब 300 श्रद्धालुओं ने भाग लिया, जिनका शहर की विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। सैकड़ों भक्तों की सहभागिता से दरभंगा में खाटूधाम जैसा दिव्य दृश्य उत्पन्न हो गया है।श्याममय हुआ संपूर्ण मिथिलांचलआयोजकों के अनुसार पूरा मिथिलांचल श्याममय हो चुका है।

- Sponsored Ads-

उनका दावा है कि इतनी व्यापकता और भव्यता के साथ बाबा श्याम का ऐसा आयोजन देश में विरले ही देखने को मिलता है।अष्टयाम से होगा शुभारंभ, होंगे विविध धार्मिक आयोजनबसंत स्वर्ण महोत्सव का शुभारंभ अष्टयाम से होगा। आयोजन के दौरान,सुंदरकांड पाठ,अखंड ज्योति पाठ,सुदामा चरित्र,56 भोग,रक्तदान शिविर,श्री श्याम ध्वजा यात्रा सह नगर भ्रमणचंग धमाल एवं भजन-संकीर्तनजैसे अनेक धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

नंदूजी के सानिध्य में देश-विदेश के प्रसिद्ध भजन गायक50वें बसंत महोत्सव में परम श्रद्धेय श्री नंद किशोर जी शर्मा ‘नंदूजी’ की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।इस अवसर पर नंदकिशोर शास्त्री, संजू शर्मा, राजेश प्रभाकर मंडलोई, रश्मि शर्मा, सौरभ शर्मा, गोविंद दमानी, मनोज शर्मा, रूपम-शुभम एवं रजनी राजस्थानी जैसे ख्यातिप्राप्त भजन गायक बाबा श्याम का गुणगान करेंगे।अद्भुत श्रृंगार और श्रेष्ठ प्रबंधनमहोत्सव के दौरान आठ दिनों तक अलग-अलग मनोहारी श्रृंगार किए जाएंगे। देश के ख्यातिप्राप्त कारीगर इस तैयारी में जुटे हैं। पूरे परिसर को अविस्मरणीय और अलौकिक स्वरूप दिया जाएगा।देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए आयोजन को सुव्यवस्थित बनाने के लिए करीब 30 उप-समितियों का गठन किया गया है तथा उत्सव स्थल की क्षमता का भी विस्तार किया जा रहा है।

हजारों भक्तों के साथ निकलेगी श्याम ध्वजा यात्रामहोत्सव का विशेष आकर्षण श्री श्याम ध्वजा यात्रा सह नगर भ्रमण होगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु बाबा श्याम और हनुमान जी की ध्वजाएं हाथों में लेकर पूरे शहर को भक्ति रस से सराबोर कर देंगे।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment