अररिया: सेक्टर अधिकारी के साथ डीसीएलआर ने की बैठक

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क:  वरीय संवाददाता अंकित सिंह।  अररिया। जिले के भरगामा प्रखंड मुख्यालय परिसर के सभा भवन में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को फारबिसगंज डीसीएलआर अंकिता सिंह ने सेक्टर पदाधिकारियों व पुलिस सेक्टर के साथ बैठक कर चुनाव कार्य पर चर्चा की। बैठक में डीसीएलआर अंकिता सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उपस्थित सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भरगामा प्रखंडों के सभी बूथों पर आवागमन सुविधा,पेयजल,शौचालय,बिजली आदि की मुलभुत सुविधा मुहैया कराना सुनिश्चित करें।

 

उन्होंने ये भी कहा कि रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के 07 पंचायत एवं नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र के 13 पंचायत भरगामा प्रखंड क्षेत्र में है। इन क्षेत्रों के सभी बूथों पर आवश्यक सुविधा के साथ-साथ बूथ तक जाने के लिए आवागमन की सुविधा भी बेहत्तर होनी चाहिए। अतिसंवेदनशील,संवेदनशील बूथ पर कड़ी चौकसी बरतनी है,ताकि मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग निर्भीक होकर कर सके।

- Sponsored Ads-

 

उन्होंने बताया कि भयमुक्त वातावरण में लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने के मद्देनजर चाक-चौबंद विधि व्यवस्था,स्वच्छ,भयमुक्त,निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने का निर्देश उपस्थित अधिकारियों तथा कर्मियों को दिया गया। बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस सेक्टर पदाधिकारी मौजूद थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article