सारण: डीडीसी ने की जाति गणना कार्यों की समीक्षा बनियापुर और मशरख प्रखंडों में द्वितीय चरण के कार्यों की देखी प्रगति…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

की निर्वाचन के हाउस टू हाउस सर्वे की पड़ताल
फोटो 08 समीक्षा बैठक में भाग लेती डीडीसी

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:  छपरा नगर।उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी ने बुधवार को
बनियापुर एवं मशरक प्रखंडों का दौरा किया और बिहार जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण के
कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्वाचन के कार्यों का भी अनुश्रवण किया.
       डीडीसी ने बिहार जाति आधारित गणना हेतु विकसित BIJAGA ऐप में प्रविष्टि के उपरांत उत्पन्न होने वाली समस्याओं के अविलंब निराकरण के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी बनियापुर एवं आईटी असिस्टेंट को आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने निर्वाचन के तहत चल रहे हाउस टू हाउस सर्वे के कार्यों का निर्धारित समय के अंदर पूर्ण करने का भी निर्देश सभी संबंधित BLO को दिया.
    उन्होंने जाति आधारित गणना की प्रविष्टियों में पाई गई तकनीकी त्रुटियों के अविलंब निराकरण की प्रतिबद्धता जताई और प्रखंड विकास पदाधिकारी, मशरक तथा संबंधित प्रगणकों को निदेशित किया.

- Sponsored Ads-

- Sponsored Ads-

Share This Article