मैरवा के तीतरा में कुएं से मिली लाश !

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 बिहार न्यूज़ लाइव सिवान डेस्क:  मैरवा- थाना क्षेत्र के तीतरा  बांगरा  गांव की काली मंदिर के पास स्थित कुएं में एक शव  पड़े होने की खबर रविवार को संध्या  मिली  जहां मैंरवा पुलिस पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया  परंतु शव ! 

का शिनाख्त नहीं हो सका मृतक  मृतक का उम्र करीब 25 वर्ष के आसपास होगी आसमानी रंग का  कपड़ा पहने था लोगों को आशंका है कि  उक्त व्यक्ति की हत्या कर  शव  को छिपाने के लिए कुएं में फेंक दिया गया होगा शव  को देखने से प्रतीत होता है कि यह घटना दो-तीन दिन पहले की होगी शव  से दुर्गंध आ रहा था शव  को किसी बोरे में रख कर फेंका गया  लगता है जो सड़ कर फट गया इस संबंध में पुलिस अभी बताने से इंकार कर रही  है! 

- Sponsored Ads-

 

- Sponsored Ads-

Share This Article