बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) नगर में चल रही संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन गुरुवार को व्यासपीठ से अनन्त विभूषित जगद्गुरू निम्बार्काचार्य श्री श्यामशरण देवाचार्य श्री जी महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि मृत्यु अटल सत्य है , आया है जो जायेगा । काल, यमराज निरन्तर भ्रमण कर रहा है । उन्होंने कहा कि एक न एक दिन सभी का नम्बर आना है । यह अटल सत्य है कि जिसका जन्म हुआ है उसकी मृत्यु निश्चित होनी है । जो अटल सत्य है ।
श्री जी महाराज ने कहा कि राम भजन कर भव सागर से पार पाया जा सकता है । जो श्रेष्ठ है ।
यह कथा स्थानीय होटल सरोवर, नये मंदिर के पास सांयकाल चार से सात मुख्य यजमान सत्यनारायण जोशी- सुशील देवी द्वारा कराई जा रही हैं । कथा का श्रवण करने हेतु पुष्कर के अलावा दूर दराज़ राज्य के बाहर से आये हैं ।
महाराज ने कहा कि मन में विषय विकार होगे – भगवान नहीं आयेंगे । उन्होंने उदाहरण दिया कि विदुर हमेशा नीतिगत बात करता है, दुर्योधन को सही मार्ग पर चलाने का प्रयास किया । लेकिन दुर्योधन हमेशा नीति के विरूद्ध चला है ।उन्होंने कहा कि धर्म के मार्ग पर चलना मुश्किल है लेकिन जो धर्म के मार्ग पर चलता है । उसे भगवान ज़रूर मिलते हैं ।
श्रीमद्भागवत की आरती में रिटायर पुलिस विभाग के अधिकारी पारीक, सत्यनारायण जोशी, ओमप्रकाश जोशी , लाला भाई, पंडित दिनेश, पालिका अध्यक्ष कमल पाठक आदि ने की।व्यासपीठ से शुक्रवार को कृष्ण जन्मोत्सव की घोषणा की गई । सभी श्रद्धालु पीले रंग के वस्त्र पहन कर आयेंगे ।
