बिहार न्यूज़ लाइव मुंगेर डेस्क: सरस्वती शिशु मंदिर बेकापुर के विशाल कक्ष में गुरुवार को पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र यादव को विद्यालय के भैया बहनों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. विदित हो कि 25 अप्रैल के शायं उनका निर्धन हो गया। निर्धन का समाचार पाकर पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ पड़ी स्मरण रहे शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान लक्ष्मण विद्या मंदिर जो बाद में 1977 में सरस्वती शिशु मंदिर बेकापुर के वे प्रधानाचार्य भी रह चुके थे साथ ही शहर के सभी शिशु मंदिरों की स्थापना में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा.
विद्यालय के प्रधानाचार्य जयंत कुमार चौधरी ने कहा हम सरीखे हजारों कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत व शिल्पी रूप में कार्य करने वाले राजेंद्र यादव जी अब हमारे बीच नहीं रहे परंतु उनकी प्रेरणा कार्यकुशलता को हम सभी भूल नहीं पाएंगे वह अब हमारी यादों में रखकर हम सबको अपने नाम के अनुरूप (सूर्यदीप स्वामी जी द्वारा दिया गया नाम) दिग्दर्शन करते रहेंगे विद्यालय के सभी भैया बहन आचार्य सहित बड़ी संख्या में विद्यालय से जुड़े लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिव्य आत्मा की शांति हेतु प्रभु से प्रार्थना की आप कोई सामाजिक संगठनों से जुड़े रहकर लोक कल्याण के कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई .मंच संचालन करते हुए विद्यालय के वरिष्ठ नेता तरुण कुमार ने कहा स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद यादव जी अपने गांव बॉक के कई दशकों तक मुखिया रहे।
आपके उल्लेखनीय कार्यशाली की तारीफ पुराने छात्र भी करते हैं आप को शत-शत नमन इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य रामा शंकर प्रसाद, विमल कुमार झा ,रितेश कुमार शर्मा, सुबोध कुमार, पूनम दास, विनीता कुमारी, ज्योति सिन्हा, रजनी, शीपू राज सहित सैकड़ों भैया बहनों ने 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।