सारण:मढ़ौरा में अष्ठमी तिथि को आयोजित हुई दीप रंगोली प्रतियोगिता

Rakesh Gupta
Photo एसडीएम के साथ प्रतिभागी
- Sponsored Ads-

 

मढौरा नगर।स्टेशन रोड खादी भंडार के पास स्थित नवयुवक पूजा पंडाल समिति ने अष्ठमी को दीप ज्योति  आराधना सह प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में 34 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और रंगोली के साथ दीप ज्योति से माता की अराधना करते हुए मनोरम कलाकृति बनाई। प्रतिभागियों की बनाई रंगोली और दीप ज्योति आराधना अष्ठमी पूजा का विशेष आकर्षण रहा। मेला घुमने पहुंचे सैकड़ो लोगों की भीड़ विशेष तरह की आराधना का आनंद लेते दिखे। पुजा समिति अध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह की अध्यक्षता में प्रतियोगिता उपरांत समिति के तरफ से सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।

 

एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह, डीएसपी नरेश पासवान, नपं चेयरमैन रूबी सिंह, जिप सदस्य मीना अरूण बतौर अतिथि शामिल हुए। सभी प्रतिभागियों में सर्वक्षेष्ठ पांच प्रतिभागियों का चयनित किया गया। एसडीएम डा. प्रेरणा सिंह ने प्रतिभागियों में शामिल लड़कियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि लड़किया देवी स्वरुप है उन्हे मेनहत और ईमानदारी से अपने काम को करने की सलाह दी।

- Sponsored Ads-

कहा कि लड़कियों की हाथों की कला इन्हें अन्य से अलग पहचान दिला रही है। चयनित पांच प्रतिभागियों में सलोनी कुमारी, पूजा शर्मा, शालिनी कुमारी, रौशनी कुमारी सहित अन्य का नाम शामिल था । कार्यक्रम को संपन्न करने में ब्रज किशोर सिंह, मुरारी प्रसाद, मुकेश सिंह, मनोज सिंह, धर्मवीर सिंह, मंटू सिंह, उधारु साह सहित अन्य ने सक्रिय सहयोग दिया।

- Sponsored Ads-
Share This Article