अजमेर: महर्षि दधीचि सर्कल व मार्ग एवं भूमि आवंटन की माँग…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

 बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क; पुष्कर/अजमेर(हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में मंगलवार को दाधीच ब्राह्मण महासभा की ओर से एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी व सभापति, नगर परिषद को दिया गया ।
यह जानकारी देते हुए दाधीच ब्राह्मण महासभा कैलाश नाथ दाधीच ने बताया कि ज्ञापन में पुष्कर मे महर्षि दधीचि सर्कल एवं महर्षी दधीचि मार्ग की भूमि आवंटन की माँग की है ।

ज्ञापन की प्रतिलिपि विधायक एवं कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत उप सभापति शिव स्वरूप जी महर्षि भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी को देते हुए आयुक्त नगर परिषद को भी दी गई है । ज्ञापन में पुष्कर दाधीच समाज की तरफ से हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में की शीघ्रता शीघ्र महर्षि दधीचि सर्कल एवं मार्ग व भूमि आवंटन की माँग की । ज्ञापन देने वालों में अखिल भारतवर्षीय दाधीच समाज के उपाध्यक्ष पंडित कैलाशनाथ दाधीच ,रतन शास्त्री सत्यनारायण शास्त्री, दुर्गा लाल शास्त्री ,धनराज शास्त्री ,लक्ष्मी नारायण शास्त्री , पवन भाबरा,रवि दाधीच ,खुशी दाधीच ,कीर्ति दाधीच आदि समाज के लोग उपस्थित थे।

- Sponsored Ads-

 

 

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article