वाराणसी: दुकानदार से मांगी रंगदारी,थाने में दिया तहरीर

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-
  • बिहार न्यूज़ लाईव  वाराणसी डेस्क: प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में अच्छी पुलिसंग के लिए कमिश्नरी प्रणाली लागू कर आईपीएस अधिकारियों की फौज उतार दी,लेकिन हौसलाबंद बदमाशों पर इसका कोई असर पड़ता नही दिख रहा है|
  • विश्वनाथ गली जैसे अतिसंवेदनशील जगह जहाँ सैकड़ों पुलिस वाले दिन-रात सुरक्षा में मुस्तैद रहते हैं और पुरा क्षेत्र सुरक्षा के दृष्टि से सीसीटीवी कैमरों से आच्छादित है वहाँ दबंगों द्वारा दुकानदार से रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है|
  • चौक थाने में पडी तहरीर के अनुसार विश्वनाथ गली स्थित गेट नंबर एक के पास स्थित प्राचीन ढुंढीराज मन्दिर के बगल में अजय सिंह नामक दुकानदार माला,फूल प्रसाद की पुस्तैनी दुकान लगाता है विगत कई दिनों से कुछ अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुकानदार अजय सिंह से दुकान पर आकर रंगदारी मांगी जा रही है न देने पर दुकान हटा लेने की धमकी दी जा रही और विरोध करने पर जानमाल को हानि पहुंचाने की भी धमकी दी जा रही है जिस कारण दुकानदार और दुकानदार का पुरा परिवार भयाक्रांत है|
- Sponsored Ads-
Share This Article