बिहार न्यूज़ लाइव /सिवान डेस्क: दारौंदा/ सीवान मनीष कश्यप के गिरफ्तारी के विरोध में सिवान जिले के कई स्थानों पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी किया। दरौंदा प्रखंड के नवलपुर से युवकों की एक लंबी कतार सड़कों पर देखी गई। जहां युवाओं ने तख्ती पर मनीष कश्यप जिंदाबाद , जेल का ताला टूटेगा मनीष कश्यप छूटेगा का पोस्टर लेकर प्रदर्शन करते देखे गए।
युवाओं ने एक ही मांग करते देखे गए की मनिष कश्यप को रिहा करो।
बताते चलें कि दारौंदा के कोथुआमोड से युवकों की झुण्ड महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय के मुख्य सड़क हो कर एक मार्चिंग किया जहां लोगों ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए और मनीष से कश्यप को रिहा करने की बातें कहे। शहर के शहीद स्मारक बांटा मोड़, राजेंद्र चौक, नखास चौक होकर लगभग 6 किलोमीटर का पदयात्रा निकालकर और मनीष कश्यप को रिहाई की मांग कर रहे थे।
लोगों का कहना था कि जब सरकार के विरोध में बोलना गलत है तो जितने भी दागी मंत्री हैं उनको भी जेल में जल्दी बंद करो, और जो जो लोग सरकार के खिलाफ किसी जातिवादी शब्द बोलते हैं उनको भी गिरफ्तार कर जेल में डालना चाहिए।