सर्दियी मे दांतो की बीमारियों से बचाव के लिए डेंटल एकस्पर्ट ने किया जागरूक

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव /बनियापुर (सारण) प्रखंड के पैग़म्बरपुर पोखरा स्थित क्रांत मशीन के समीप डा आबिद हुसैन डेंटल क्लिनिक के डेंटल एकस्पर्ट डा ए अंसारी व डा अल्ताफ जी के द्वारा आम जन मानस को जागरूक करते सर्दियों मे होने वाली दाँत की बीमारियों के संबंध निःशुल्क परामर्श देते लोगी को जागरूक किया ।डा एन ए अंसारी ने बताया कि सर्दियों के दौरान दांत अत्यधिक ठंडे मौसम की वजह से सिकुड़ते हैं।

2. ठंड में दांतों में दरारें पैदा कर सकता है जो दर्द का कारण बनता है l
3. जब दांतों का ईनेमल खराब हो जाता है या मसूड़ों की पक:ड़ कम हो जाती है तो यह दांतों को तापमान में बदलाव के प्रति बहुत संवेदनशील बना देती है यानी सेंसिटिव ( अंगरना ) ठंड में ज्यादा हो जाता है ।
4. मसूड़ों में सूजन पीरियडोंटल बीमारी के शुरुआती चरणों में से एक है जो ठंड में इस वजह से भी सेंसिटिव (अंगरना) का कारण ये भी है l

- Sponsored Ads-

 

- Sponsored Ads-

Share This Article