अररिया:जर्जर पक्की सड़क को विभाग नहीं करवा रहे मरम्मत,आमजन हो रहे परेशान

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

प्रतिनिधि,भरगामा.

अररिया:भरगामा प्रखंड क्षेत्र के शंकरपुर फूटानी हाट से गजबी की ओर जानेवाली पक्की सड़क की जर्जरता के कारण लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,मगर इस सड़क की मरम्मत की ओर विभाग का ध्यान नहीं है. सड़क के जर्जर हो जाने से स्थानीय लोगों को पैदल चलने में भी काफी परशानी हो रही है.

- Sponsored Ads-

करीब चार किमी लंबी इस सड़क का निर्माण करीब 6 वर्ष पूर्व हुआ था. सड़क निर्माण के दो-तीन वर्ष तक लोगों की आवाजाही ठीक-ठाक होती रही पर उसके बाद सड़क की जर्जरता भी बढ़ती गई. फिलहाल इस सड़क के विभिन्न स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं तो कहीं सड़क से गिट्टी व अलकतरा हीं गायब हो चुका है तो कहीं इतनी भयावह रेनकट है कि एक साथ दो गाड़ियों का पास होना बड़ी मुश्किल होता है. विभिन्न स्थानों पर जर्जरता के कारण अक्सर छोटी-बड़ी दुर्घटना होते रहती है. कभी मोटरसाइकिल सवार गिर जाता हैं तो कभी साइकिल सवार इसकी चपेट में आ जाता है.

कभी-कभी तो वृद्ध व्यक्ति पैदल चलने के दौरान गड्ढे में गिर जाते हैं. ज्ञात हो कि लंबे अर्से के बाद स्थानीय लोगों की मांग पर इस सड़क का पक्कीकरण सरकारी स्तर से हुआ था. लोग इसके निर्माण के बाद काफी खुश थे. राहगीरों व क्षेत्र के लोगों के लिए यह सड़क बहुत लाभकारी साबित हो रही थी,लेकिन फिलहाल इस जर्जर सड़क से लोगों का आना-जाना इन दिनों किसी मुसीबत से कम नहीं है. ग्रामीण सरोज सिंह,आशीष सोलंकी,बहादुर राम,राजू यादव आदि ने बताया कि यह सड़क इस क्षेत्र को प्रखंड व जिला मुख्यालय से जोड़ने का मुख्य सड़क है,इस जर्जर सड़काें की मरम्मत जल्द करने की आवश्यकता है,अन्यथा बारिश के दिनों में उक्त सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाएगा. ग्रामीणों ने डीएम से इस सड़क की मरम्मत की दिशा में आवश्यक पहल की मांग की है.

- Sponsored Ads-
Share This Article