सिवान :बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शनिवार को राज्य के स्वास्थ्य सह विधि मंत्री मंगल पांडेय के समर्थन में छाका हाता पहुंचे, जहां उन्होंने NDA प्रत्याशी मंगल पांडेय के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर दहाड़े बोला और जनता से एनडीए के पक्ष में वोट देने की अपील की।मंगल पांडेय की प्रशंसा करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी और उन्होंने स्वास्थ्य एवं विधि विभाग की पूरी संरचना बदल दी। सम्राट चौधरी ने कहा, “मां सीता के मंदिर निर्माण की कानूनी नींव अगर किसी ने रखी है तो वह मंगल पांडेय हैं। इस कार्य का श्रेय उन्हीं को जाता है।”

अपने संबोधन में सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया है कि भारत को स्वदेशी शक्ति से सशक्त बनाएंगे। उन्होंने कहा, “मोदी जी ने कहा है कि देश को सोने की चिड़िया नहीं, बल्कि सोने का शेर बनाएंगे जो दहाड़ेगा।”
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, तब उनका स्विच सोनिया गांधी के पास था। लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी का स्विच उनके अपने हाथ में है। उन्होंने कहा कि 2005 से पहले के दौर को याद करते हुए कहा कि उस समय बिहार में जंगलराज था, अपराधियों का शासन था और सत्ता में बैठे लोग उनका संरक्षण करते थे। उसी डर की राजनीति का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि आज उसी परिवार के बेटे को सीवान से टिकट दिया गया है।

सभा में भारी भीड़ उमड़ी रही और लोगों ने उप मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान उत्साहपूर्वक नारे लगाए। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने एनडीए प्रत्याशी मंगल पांडेय की विजय सुनिश्चित करने की अपील की।सरकारी योजनाओं का चर्चा करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि NDA सरकार ने सड़कों, बिजली, स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था में अभूतपूर्व सुधार किया है।
उन्होंने कहा कि एक तरफ विनाशकारी सोच वाले लोग हैं, जबकि दूसरी ओर विकास और विश्वास की राजनीति करने वाली एनडीए सरकार है।उन्होंने कहा कि 2005 से पहले उस दौर को याद करें कि उस समय बिहार में जंगलराज था, अपराधियों का शासन होता था और सत्ता में बैठे लोग उनका संरक्षण करते थे। आज उसी परिवार के बेटे को सीवान से टिकट दिया गया है।
