मुंगेर /तारापुर :उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तारापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वे 16 अक्टूबर को सुबह 11 बजे तारापुर नामांकन कार्यालय में अपना पर्चा दाखिल करेंगे। उनके नामांकन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई अन्य कई दिग्गज के शामिल होने की संभावना जताई गयी है।नामांकन की तैयारी बड़े स्तर पर की गयी है।
इस जानकारी का खुलासा सोमवार शाम उपमुख्यमंत्री के भाई इंजीनयर रोहित चौधरी ने अपने आवास पर किया। उन्होंने बताया कि नामांकन के दौरान लगभग 15,000 समर्थकों के जुटने की उम्मीद है और सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से भी इस बात की जानकारी दी है।
रविवार को एनडीए की सीट शेयरिंग घोषणा के तहत, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें मिली थीं, जिसमें मुंगेर जिले की तारापुर विधानसभा सीट भी शामिल थी। चिराग पासवान ने इस सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। हालांकि, 24 घंटे के भीतर ही उपमुख्यमंत्री के भाई रोहित चौधरी ने सम्राट चौधरी के तारापुर से चुनाव लड़ने और 16 अक्टूबर को नामांकन करने की बात कही।
मुंगेर जिले की तारापुर विधानसभा सीट से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। इस सीट से वर्तमान में जदयू के विधायक राजीव कुमार सिंह हैं, जिन्होंने उपचुनाव में जीत हासिल की थी। सम्राट चौधरी के चुनाव लड़ने के फैसले के बाद राजीव कुमार सिंह का टिकट कट गया है।