नालंदा: हताश किसानों ने वर्षा के लिए भगवान से लगाया गुहार…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव नालंदा डेस्क:  बिहारशरीफ।  रविवार को लगभग दो हज़ार किसान भतहर हाई स्कूल के पास के मैदान में इकट्ठा हुये। वरुण मंत्र के जाप से पूरा इलाका गूँज रहा था। हवन के बाद किसानों ने अपने दुख दर्द को साझा किया। कम बारिश के कारण खेत बंजर पड़ी है। बिजली की कटौती के कारण मोटर से भी खेती संभव नहीं हो रही है।इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ई० प्रणव प्रकाश ने सरकार से सहानुभूति एवं मदद की माँग की। उन्होंने कहा कि आज बड़े शहरों में एयर कंडीशनर और लाइट बत्ती के लिये 20 घंटे से ऊपर बिजली दी जा रही है ,

 

वहीं किसानों को महज कुछ घंटे ही बिजली मिल पा रही है जो की नाकाफी है। किसान रोपनी नहीं कर पा रहे हैं।ई० प्रणव प्रकाश ने किसान की समस्याओं के अविलंब समाधान की मांग की और किसानों के योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने की माँग की। उन्होंने हिलसा के चिकसौरा मोड़ पर एक किसान पुत्र केंद्र के स्थापना की भी घोषणा की, जहाँ किसान एवं किसान पुत्रों को मुफ्त में योजनाओं की जानकारी दी जाएगी एवं मुफ्त में ही सारे फार्म भरे जायेंगे।इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद कपिल प्रसाद ने कृषि क्षेत्र की बढ़ती लागत मूल्य एवं घटती आमदनी पर चिंता व्यक्त की।
युवा समाजसेवी ऋतुराज पटेल ने खाद एवं बीज में हो रहे करोड़ों के घोटाले का जिक्र किया।

- Sponsored Ads-

संदीप कुमार ने मृत नदियों को पुनर्जीवित करने का मुद्दा उठाया।वही अमृत कुमार ने सरकारी योजनाओं को जमीन पर उतारने की बात की।
इस अवसर पर थरथरी ब्लॉक के कई गणमान्य व्यक्ति एवं किसान उपस्थित थे।
           बिहार न्युज/प्रमोद कुमार पांडेय 
 

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article