अधूरा निर्माणाधीन भवन के सभी पीलर के सरिया में लगी जंक,सरकार के कार्य पर उठ रहे सवाल।
अर्जुन कुमार झा/धर्मविजय गुप्ता/समस्तीपुर: खानपुर प्रखंड क्षेत्र के हसनपुर पंचायत अंतर्गत फतेहपुर गांव में वर्ष 2023 के नवंबर माह में करोड़ों की लागत से बनाई जा रही उप स्वास्थ केंद्र का कार्य वर्ष 2024 मार्च में हीं बंद हो गया था।जिसके कारण उपस्वास्थ्य केंद्र का बनाये जा रहे अधूरे भवन के सभी पीलर के सरिया में पूर्ण रूप से जंग पकड़ लिया है और सरिया कमजोर पड़ने लगी है।वही ग्रामीण विनीत कुमार सिंह ने बताया कि हमलोग प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र खानपुर से करीब दस किलोमीटर की दूरी पर ग्रामीण क्षेत्र में बसते है।
यहां पूर्व में बना उपस्वास्थ केंद्र जर्जर हो गया था।जिसके कारण स्वास्थ सेवाएं बंद हों गई थी।जिस वजह से पंचायत के करीब दस हजार की आबादी को स्वास्थ सेवा में बाधा उत्पन हो गई।इसको लेकर यहां के लोगों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी,स्वास्थ्य विभाग से लेकर स्थानीय विधायक और सांसद तक गुहार लगाना पड़ा था।
तब जाकर वर्ष 2024 में स्थानीय विधायक अशोक कुमार मुन्ना के द्वारा उपस्वास्थ केंद्र का शिलान्यास किया गया,और किसी कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा जर्जर भवन को तोड़कर नए कार्य का प्रारंभ किया गया,तब लोगों में एक आश जगी कि अब हमें अपने पंचायत में हीं स्वास्थ सुविधाएं मिल जाएगी।लेकिन ग्रामीण के मंसूबे पर कुछ हीं दिनों में पानी फिर गया।
वही ग्रामीण रौशन सिंह ने बताया कि इस कार्य का शुभारंभ मौजूदा सरकार में हुई थी।कुछ हीं दिनों में सरकार बदली और काम भी बंद हो गया।उन्होंने बताया कि उक्त कार्य का जियोटैग नहीं किया है।और नहीं ठेकेदार को पैसा दिया गया।जिसके कारण उपस्वाथ्य केंद्र का नये भवन कार्य ठप पर गया।जिसके कारण पीलर के सभी सरिया में जंग पकड़ लिया है।
फतेहपुर गाँव में उपस्वास्थ्य केंद्र नही रहने के कारण ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दूर के अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ रहा है।अधूरे उपस्वास्थ्य केंद्रों के कारण ग्रामीणों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।वहीं बमभोला सिंह ने बताया कि ठेकेदारों की लापरवाही व स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी और धन की कमी के कारण उपस्वास्थ केंद्र का काम थप पर गया है।जिसके कारण आज हसनपुर पंचायत के लोगो को स्वास्थ्य सेवा के लिये दर दर भटकना पड़ता है।