- Sponsored Ads-
बिहार न्यूज़ लाईव / छपरा सारण डेस्क:
मशरक नगर पंचायत के वार्ड 3 की वार्ड पार्षद पद पर शिवराज महतो की पत्नी देवंती देवी ने जीत दर्ज की। उन्हें कुल 232 मत मिले जबकि दूसरे स्थान पर रही रिंकू देवी को 125 मत से संतोष करना पड़ा। चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी।
विजयी वार्ड पार्षद के साथ समर्थकों द्वारा रामघाट मईया स्थान में माथा टेकने के बाद मशरक बाजार में विजय जुलूस निकाला गया। इस दौरान कबीर गुलाल लगाए गए और मिठाईयाँ बांटी गयी। विजयी वार्ड पार्षद के पति मजदूरी करते हैं जबकि चुनाव में अहम भुमिका निभाने वाले व्यवसायी पुत्र कन्हैया उर्फ टुन्ना महतो का स्टेशन रोड में मोबाइल रिपयरिंग का दुकान है।
- Sponsored Ads-
- Sponsored Ads-