सारण: शिक्षित समाज से ही बिहार का विकास संभव -सांसद सिग्रीवाल ।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव सरन डेस्क: पानापुर(सारण)महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने शुक्रवार को प्रखंड के चकिया पंचायत के भगवानपुर गांव में अरविंद मांझी के घर के समीप पंचायत मद से निर्मित सामुदायिक पुस्तकालय भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया ।

 

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि राज्य की गरीबी एवं पिछड़ेपन को दूर करने के लिए शिक्षा एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने राज्य में शैक्षणिक व्यवस्था की चर्चा करते हुए कहा कि  समाज के सबसे निचले स्तर तक शिक्षा का अलख जगा कर ही एक सभ्य एवं सुसज्जित समाज का निर्माण किया जा सकता है ।

- Sponsored Ads-

 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ की योजना से आज हमारी बेटियां हर क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं  उन्होंने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में निर्मित इस पुस्तकालय से ग्रामीण क्षेत्र के युवा लाभान्वित होंगे तभी इस राज्य का विकास होगा। इस मौके पर मुखिया रामजीतन महतो ,बीडीसी प्रतिनिधि संतोष कुमार , शिक्षक निरंजन सिंह भुट्टू ,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी जीतेन्द्र कुमार , कुंदन सिंह ,सुनील सिंह ,बीरबल कुशवाहा ,रामसागर राय,जुलुम रावत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article