अररिया: पंचायत समिति की बैठक में हुई विकास योजनाओं पर चर्चा

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क: प्रतिनिधि,भरगामा.

भरगामा प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में बुधवार को आयोजित पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रमुख संगीता यादव ने की. जबकि संचालन बीडीओ शशि भूषण सुमन ने किया. सदन की कार्यवाही शुरू होते हीं प्रमुख ने उपस्थित सभी पदाधिकारी,कर्मी और जनप्रतिनिधियों को बैठक में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया. बैठक में पीएम आवास,विद्युत आपूर्ति,भूमि परिमार्जन,स्वास्थ्य,सिचाई,शिक्षा,मनरेगा,जीविका,बैंक,जन्म-मृत्यु,नल-जल,सड़क,पुल-पुलिया समेत अन्य मुद्दों को उठाया. सदस्यों के स्तर पर उठाए गए मुद्दों को पदाधिकारियों ने जवाब दिया एवं प्रस्ताव में लिया. इस दौरान कई सदस्यों ने एक स्वर से विद्युत आपूर्ति में गड़बड़ी का मामला उठा दिया. आरोप था कि विभागीय लापरवाही के चलते प्रखंड वासियों को पांच घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है. कुछ सदस्यों द्वारा जमीन संबंधी विवाद को लेकर उठाए गए सवाल पर सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने कहा कि जमीन संबंधी विवाद प्रत्येक शनिवार को सुलझाने का प्रयास जनता दरबार में किया जाता है.

- Sponsored Ads-

 

बैठक में प्रमुख संगीता यादव,उप प्रमुख शाहनवाज अंसारी,जिप सदस्य किरण देवी,बीडीओ शशि भूषण सुमन,सीओ निरंजन कुमार मिश्र,पीओ विनय कुमार,आरओ रविराज सिंह,बीसीओ जयशंकर झा,एमओआईसी डॉ. सुनील कुमार,स्वच्छता पर्यवेक्षक राजेश कुमार सिंह,जेई मोहम्मद शाहनवाज,प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू यादव,पंसस विनोद मंडल,अलका देवी,रंजना कुमारी,उषा देवी,अनिता देवी,राजमणि देवी,पुनम देवी,बिमला देवी,कपूरी ऋषिदेव,अखिलेश चौरसिया,दिनेश रजक,आदिल खां,नूर मोहम्मद समेत अन्य सदस्य शामिल थे.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article