अजमेर: वैशाख पूर्णिमा पर श्रद्धालुओ ने ब्रह्म सरोवर में डुबकी लगाई

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

*पांच दिवसीय महास्नान का हुआ समापन

बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क:   पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) धार्मिक तीर्थ नगरी पुष्कर में वैशाख पूर्णिमा के महास्नान के साथ पांच दिवसीय महास्नान सम्पन्न हो गया है । इस भीषण गर्मी के बावजूद आस्था भारी पड़ी ।

- Sponsored Ads-

 

गुरुवार को पवित्र पुष्कर ब्रह्म सरोवर में डुबकी लगाकर पुण्य कमाने के लिए श्रद्धालुओ का रैला उमड़ पड़ा। सरोवर के बावन घाटों पर दिन भर स्नानार्थियों की भारी भीड़ लगी रही वही मंदिरों में दर्शनार्थियों की लंबी कतारें । बताया जाता है कि करीब सवा लाख श्रद्धालुओ ने पवित्र सरोवर में डुबकी लगाकर पुण्य कमाया ।
यह वैशाख माह का पंच तीर्थ महास्नान 19 मई रविवार से शुरू हुआ । गुरुवार को पवित्र पंचतीर्थी महापर्व का सम्पन्न हो गया ।

गुरुवार को महास्नान से दिन भर मिनी मेला जैसा माहौल रहा । नगर पालिका, पुलिस प्रशासन,यातायात पुलिस , ब्रह्मा मंदिर अस्थाई प्रबंधक कमेटी ने मेले को देखते साफ सफाई ,रोशनी ,कानून व्यवस्था ,पार्किग व्यवस्था ,ट्रैफिक व्यवस्था के व्यापक इंतजामात किए गए । बताया जाता है कि नगर के भामाशाह , सामाजिक व्यापारिक संगठनों ने जगह जगह शीतल पेयजल, शरबत , नींबू पानी, छाया के लिए टेंट लगाकर कर पुण्य कमाया । श्रद्धालुओं ने पवित्र पुष्कर सरोवर में स्नान करने के पश्चात जगत्प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर दर्शन करने के अलावा नगर के छोटे बड़े प्रमुख मंदिरों दर्शन किए एवं दान पुण्य कर गायों को चारा खिलाया ।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article