अजमेर: श्रद्धालुओं ने पवित्र पुष्कर सरोवर में किया स्नान, मूक पशुओं को चारा खिलाया

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में सोमवार को पवित्र पुष्कर सरोवर में मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने स्नान कर दान- पुण्य किया । मकर संक्रांति का पुण्य काल का संयोग को होने की वजह से श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई ।सोमवार को पुष्कर सरोवर धार्मिक स्नान के चलते बाद श्रद्धालु गायों का चारा, पुरोहितों को दान-दक्षिणा देकर पुण्य कमायें। इस अवसर पर सुहागिन महिलाओं ने तेरूंडा में विभिन्न प्रकार की विभिन्न वस्तुएँ का वितरण किया गया ।

 

ऐसी धार्मिक मान्यता है कि मकर सक्रांति के पुण्य काल के दौरान पुष्कर सरोवर में स्नान व दान-पुण्य करने का कई गुना फल मिलता है। जिसकी वजह से श्रद्धालुओं ने पंचकुंड , कपिल कुंड, अजमेर पंचकुंड नर्सरी पर गायें , मूक पशुओं आदि को चारा, गुल गिले, फल आदि खिलायें ।
कई लोगों ने गऊ शाला आदि में चारा दान किया ।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article