सिवान: प्रवचन सुन भावविभोर हुए श्रध्दालु श्रोता !

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सिवान डेस्क:  हसनपुरा (सीवान) प्रखंड के पकड़ी पंचायत के महुअल महाल गांव में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा व ज्ञान महायज्ञ के प्रथम दिन कथावाचक प्रमोद कृष्ण दास जी महाराज ने कथा सुनाते हुए बताया कि आजकल हम कथा की वास्तविकता को भूल चुके हैं और कथा को एक कहानी की तरह सुनते और सुनाते हैं।

 

जबकि सनातन धर्म का कोई भी ग्रंथ हो वह हमें हमारे जीवन से संबंधित है। प्रत्येक ग्रंथ हमें जीवन को सजाना सिखाता है। किंतु आज के परिवेश में कोई हमारे ग्रंथों को नहीं पढ़ना चाहता। हर किसी को रेडीमेड ज्ञान चाहिए। यही कारण है कि आज सनातन का पतन हो रहा है। यदि हमें अपना जीवन दुखों से मुक्त करके एक अखंड भारत उज्जवल सनातन की स्थापना करनी है

- Sponsored Ads-

 

तो हमें अपने ग्रंथों को पढ़कर सुनकर उन्हें अपने जीवन में उतारना होगा। प्रवचन के दौरान दीपक आर्ट के कलाकारों द्वारा विभिन्न देवी देवताओं की झांकी निकाली गयी। मौके पर महाराज जी के साथ कथा में आचार्य ओम जी व्यवस्थापक हर्ष जी के अलावे स्थानीय पूर्व मुखिया अनूप मिश्र, रंजीत मिश्र,मनन मिश्र,अमीत सिंह, अजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article