- Sponsored Ads-
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: मढौरा।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के डीजी वरीय आईपीएस रविंद्र संकरण रविवार को बिहार राज्य एथलेटिक संघ के सचिव लियाकत अली के पैतृक गांव मशरख पहुंचे।
जहां लियाकत अली के पुत्र की सड़क दुर्घटना में हुई मौत की जानकारी प्राप्त की तथा शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान खेल प्राधिकरण के डीजी जैसे ही पीड़ित परिवार के दरवाजे पर पहुंचे वैसे ही उन्हें देख बिहार एथलेटिक संघ के सचिव लियाकत भावुक हो गए जिन्हें डीजी ने गले लगा लिया।
- Sponsored Ads-
इस दौरान डीजी की भी आंखें नम हो गई। डीजी यहां करीब 1 घंटे से अधिक समय तक रुके और पूरी बातों की जानकारी ली। इसके बाद वे गांव में यतीम बच्चों के लिए बने एक मदरसे का भी जायजा लिया। इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
,,,,,,,,,
- Sponsored Ads-