नालंदा: नालंदा में डायलिसिस केंद्र का किया गया शुभारंभ..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव नालंदा डेस्क:  बिहारशरीफ 28 जून।रोटरी बिहारशरीफ हमेशा समाज के कल्याण तथा मानवता की सेवा एवं सहायता के लिए तत्पर रहा है । इसी उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए २८ जून, बुधवार को अपराह्न २:३० बजे रोटरी क्लब बिहारशरीफ के तत्वावधान में बिहारशरीफ डायलिसिस ट्रस्ट के द्वारा संचालित एक डायलिसिस सेंटर का स्थानीय रिवाइवल हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में उद्घाटन पूर्व मंडलाध्यक्ष राजन गऺडोत्रा के द्वारा किया गया।

 

इस डायलिसिस केंद्र की परिकल्पना सत्र सर्वप्रथम २०२०-२१ के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार के कार्य काल में की गई थी ।सत्र २०२१-२२ के अध्यक्ष डॉ० रवि चन्द के कार्य काल में रोटरी बिहारशरीफ , रोटरी फाउंडेशन एवं रिवाइवल हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।सत्र २०२२-२३ के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार (पैथो) के कार्य काल के दौरान रोटरी क्लब बिहारशरीफ, रोटरी जिला ५६८०( यु एस ए) एवं रोटरी फाउंडेशन से प्रोजेक्ट के लिए जरूरी राशि प्राप्त हुआ, जिसके फलस्वरूप प्रोजेक्ट साकार हो सका है।

- Sponsored Ads-

 

इस तरह से रोटरी क्लब बिहारशरीफ के सभी सदस्यों के वर्षों की पहल रंग लाई और अन्ततः डायलिसिस केन्द्र का उद्घाटन किया गया।इस डायलिसिस सेंटर की शुरुआत होने से नालंदा जिला के साथ साथ शेखपुरा, नवादा एवं लखीसराय जिले के किडनी के निर्धन मरीजों को बेहतर और किफायती दर पर डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध होगी। अत्यंत गरीब मरीजों को यह सुविधा मुफ्त में उपलब्ध कराई जायेगी।
         बिहारन्युज/प्रमोद 

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article