अधिकारियों को दिए कई आवश्यक निर्देश
दरियापुर।डीआईजी सह-वरीय पुलिस अधीक्षक सारण डॉ आशीष कुमार द्वारा गुरुवार को स्थानीय थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर, अंचल पुलिस निरीक्षक सोनपुर व दरियापुर थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।निरीक्षण के क्रम में डीआईजी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों,पुलिस कर्मियों व चौकीदारों को अपराध नियंत्रण के संदर्भ में कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीआईजी ने थाने के सभी अभिलेखों एवं पंजीयों की गहनता से जाँच की।जिस दौरान अभिलेखों व पंजीयों के संधारण में मिली त्रुटियों का सुधार करने, लंबित कांडो का समीक्षा कर त्वरित निष्पादन करने, कार्यालय एवं थाना में साफ-सफाई रखने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए ।
डीआईजी ने थाने के 250 से उपर कांडों का विस्तृत समीक्षा की। इसी माह में 60 कांडो के त्वरित निष्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया।साथ ही वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध कुर्की व वारंट प्रेषित करने का भी निर्देश दिया।इसके साथ ही महिला हेल्प डेस्क में प्रतिनियुक्त महिला पुलिस पदाधिकारियो व कर्मियों को महिला परिवादी से शालिनता पूर्वक व्यवहार करने तथा उनके समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया।
