नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दीनबंधु सिंह भी रहेंगे मौजूद
वाराणसी। वाराणसी की अग्रणी सामाजिक, साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्था मैथिल समाज, उत्तर प्रदेश और नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष काशी पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष दैनिक आज और आर्यव्रत के पूर्व सम्पादक मूर्धन्य पत्रकार पं.दिनेश दत्त झा कि स्मृति में देश के प्रतिष्ठित पत्रकारों को दिया जाने वाला सम्पादकाचार्य पं. दिनेश दत्त झा पत्रकारिता गौरव सम्मान और सजग प्रहरी रविवार को काशी पत्रकार संघ में वरिष्ठ पत्रकारों को दिया जाएगा|
मिडिया से बात करते हुए कार्यक्रम संयोजक गौतम कुमार झा ने बताया की नौ नवंबर को सायं 6 बजे शहर वरिष्ठ पत्रकारों का जुटान काशी पत्रकार संघ में होगा।
पत्रकारों को पं दिनेश दत्त झा के स्मृति में सम्पादकाचार्य पं दिनेश दत्त झा पत्रकारिता गौरव सम्मान और सजग प्रहरी सम्मान से सम्मानित किया जाएगा| साथ ही कार्यक्रम में पं दिनेश दत्त झा- विचार एवं अनुशीलन संगोष्ठी का भी आयोजन होगा जिसमें स्व. झा के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विद्वानों द्वारा प्रकाश डाला जायेगा।
ज्ञात हो कि सम्पादकाचार्य पं दिनेश दत्त झा दत्त झा पत्रकारिता गौरव सम्मान के तहत एक्यावन सौ रु. मिथिला संस्कृति के प्रतीक पाग, सॉल, माला, डायरी, कलम व स्व.पं. दिनेश दत्त झा की चित्र स्मृति चिन्ह प्रदान कि जाती है।
