सारण: बैगलेस शनिवार में स्कूली बच्चों को सिखाए गए आपदा से बचाव के तरीके

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बैगलेस शनिवार में स्कूली बच्चों को सिखाए गए आपदा से बचाव के तरीके
#शिक्षा समिति के सचिव ने वितरण किया पाठ्य सामग्री

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: परसा:-नगर पंचायत क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय परसा मथुरा में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन को लेकर सुरक्षित शनिवार,बैगलेस शनिवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।वर्ग शिक्षिका संजू कुमारी सरोज ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आपदा के पूर्व एवं आपदा के पश्चात होने वाली क्षति को कम करने या बचने के तरीके से बच्चों को लैस कराना है।

- Sponsored Ads-

 

प्राकृतिक आपदा या मानव जनित आपदा इत्यादि के घटित होने से जैविक एवं अजैविक संसाधनों का काफी नुकसान होता है।प्रभारी प्रधानाध्यापक बबीता कुमारी ने बताया आपदा प्रबंधन की आवश्यकता आपदा के पूर्व एवं पश्चात होने वाली क्षति को कम करने या बचने से संबंधित है।विद्यालय स्तर पर आपदा प्रबंधन समिति गठित कर जागरूकता फैलाना इसका उद्देश्य है।

 

बैगलेस शनिवार कार्यक्रम के तहत बेकार सामग्री से अधिगम उपस्कर तैयार करना तथा घरेलू उपयोग एवं अन्य खिलौने बनाने के लिए इस्तेमाल में लाने के तरीके पर चर्चा की गई।गर्मी के दिनों में धूप से होने वाले नुकसान एवं धूप से बचाव पर चर्चा की गई। इसमें किसी दुर्घटना के उपरांत पीड़ित को प्राथमिक उपचार देने के तरीके को मॉकड्रील कर बताया गया।वही इसके उपरांत विद्यालय शिक्षिका संजू कुमारी सरोज के प्रयास से शिक्षा समिति के सचिव गुड़िया कुमारी ने वर्ग एक के बच्चों को पाठ्य सामग्री बांटी।

 

जिसमें किताबें, कापी,पेंसिल, रबर, पेन और पेंसिल्स कलर शामिल थे।उन्होंने कहा कि असहाय व गरीबों का सहयोग करने से किसी की भी आर्थिक व शारीरिक क्षमता में कमी नहीं आती है बल्कि आर्थिक खजाने में वृद्धि तो होती ही है साथ ही शारीरिक क्षमता में भी बल की वृद्धि होती है।मौके पर वर्ग शिक्षिका संजू कुमारी सरोज,प्राचार्य बबिता कुमारी, डिम्पल कुमारी,शिक्षा समिति के सचिव गुड़िया देवी सहित कई लोग मौजूद थे।

 

 

- Sponsored Ads-
Share This Article