सारण: डिज्नीलैंड मेला बच्चों के मनोरंजन के लिए आकर्षण का केंद्र: प्रभारी मेयर

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

फोटो – डिज्नीलैंड मेले का उद्घाटन करती मेयर रागिनी देवी व अन्य 

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क छपरा। डिज्नीलैंड मेला बच्चों के मनोरंजन के लिए बेहतर है, इसके साथ-साथ  दूसरे राज्यों के रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल होने वाले बेहतर प्रोडक्ट को भी खरीदने का मौका मिलता है। उक्त बातें नगर निगम के प्रभारी मेयर रागिनी देवी ने स्थानीय बस स्टैंड के नजदीक  आयोजित डिज्नीलैंड मेला के उद्घाटन के पश्चात पत्रकारों से बात करते हुए कही।

- Sponsored Ads-

 

बता दें कि यह मेला महक एम्यूजमेंट पार्क डिजनीलैंड पार्क जलान उत्तर प्रदेश से आया है।प्रभारी मेयर रागिनी देवी ने विधिवत फीता काटकर डिज्नीलैंड मेला का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए मेयर रागिनी देवी ने कहा कि शहर वासियों के लिए डिज्नीलैंड  मेला आकर्षण का केंद्र होगा, खासकर इस मेला को बच्चों के लिए मनोरंजन के रूप में बेहतर माना जाता है।

 

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि डिज्नीलैंड मेला में एक से बढ़कर एक मनोरंजन के साधन के अलावा दूसरे राज्यों के हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट  भी खरीदने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि छपरा शहर में भी अब डिज्नीलैंड मेला आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है, उन्होंने शहर वासियों से अपील किया कि अपने पूरे परिवार और बच्चों के साथ डिज्नीलैंड मेला आए, और मनोरंजन के साथ-साथ घरेलू उपयोग की दूसरे राज्यों के  बेहतरीन प्रोडक्ट भी खरीदने का मौका मिलेगा ।

 

इस अवसर पर डिज्नीलैंड मेला के संयोजक नदीम साह ने विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए बताया कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य बेरोजगारी को कम करना, बुनकर महिला उद्यमी द्वारा बनाया गया वस्तुओं का बिक्री सह प्रदर्शनी के साथ-साथ मनोरंजन के लिए अनेकों झूले भी लगाए गए हैं। जिसमें टावर झूला, टोटा -टोड़ा, वाटर बोट, मिकी माउस एवं नाव झूला आदि आकर्षण का केंद्र है।

 

इसके अलावा स्वादिष्ट  व्यंजन के साथ-साथ सहारनपुर फर्नीचर, होम प्रोडक्ट, ज्वैलरी, राजस्थानी अचार आदि के लगभग 50 स्टाल लगाए गए हैं, यह मेला लगभग एक माह तक चलेगा। उद्घाटन के अवसर पर शहर के गणमान्य लोग,  डिज्नीलैंड मेला के मैनेजर विमलेश पाठक एवं चांद भाई के अलावा मेला के सदस्य गण एवं स्टाल लगाए गए सभी दुकानदार उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article