मुंगेर: अधिक से अधिक वादों का करे निपटारा : जिला जज

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 बिहार न्यूज़ लाइव /मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट /जिला विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार आगामी 11 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत की आयोजन की सफलता को लेकर बुधवार को व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित एडीआर भवन में बैठक का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार के दीपांकर पांडे ने किया.

 

बैठक में आए बीमा कंपनी के अधिकारियों एवं बीमा वाद के अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक वादों का निष्पादन करें. मालूम हो कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निपटारे के लिए विभिन्न न्यायालय में पीएलवी के द्वारा नोटिस तैयार करने का भी कार्य किया गया है!

- Sponsored Ads-

 

अधिक से अधिक लोग राष्ट्रीय लोक अदालत में आकर अपने मामलों का निष्पादन करा सके. वही, जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा संचालित विभिन्न ब्लॉक के लीगल एड क्लिनिक के माध्यम भी लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर लोगों को जागरूक करने का कार्यभार सौंपा गया है. बैठक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम गुंजन पांडे, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय सुनील दत्त पांडे, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सप्तम बिपिन बिहारी राय जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजीव नयन सहित अन्य लोग मौजूद थे.

 

मालूम हो कि इससे पूर्व 11 नवंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया था जिसमें विभिन्न वादों के निष्पादन के लिए 13 बेंच का गठन किया गया था जिसमें 800 वादों की सुनवाई हुई थी.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article