सारण:छित्रौली कब्रिस्तान में मिट्टी भराई कार्य में रुकावट, ग्रामीणों ने की शिकायत

Rakesh Gupta
फोटो. शिकायत करता अपना आवेदन लेकर पहुंचे.
- Sponsored Ads-

नगरा।प्रखंड क्षेत्र में धूपनगर-धोबवल पंचायत के वार्ड नंबर-14 स्थित छित्रौली गाँव के पुराने कब्रिस्तान में मिट्टी भराई के कार्य में रुकावट का मामला सामने आया है.स्थानीय गाँव के निवासी कयूम अंसारी, मो.जमालुद्दीन, जुमाद्दीन मियां, मैनुद्दीन अंसारी, मो. रहमतुल्लाह, मुबारक हुसैन सहित अन्य लोगों ने डीएम और नगरा अंचलाधिकारी से मिलकर लिखित आवेदन देकर शिकायत की है तथा जांच और समाधान की मांग की है |

 

दिए हुए आवेदन में बताया गया कि 2017 में सरकारी मापी के बाद कब्रिस्तान की जमीन का सीमांकन किया गया था,लेकिन अब कुछ लोग फिर से विवाद खड़ा कर रहे हैं और काम में अवरोध डाल रहे हैं.इससे क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव की आशंका जताई जा रही है.आवेदनकर्ता ने अंचलाधिकारी से कार्रवाई की मांग के साथ जिलाधिकारी, सारण को भी आवेदन दिया है |

- Sponsored Ads-
Share This Article