सारण: छपरा गोली कांड का निष्पक्ष जांच करे जिला प्रशासन : भोला यादव

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

छपरा गोली कांड का निष्पक्ष जांच करे जिला प्रशासन : भोला यादव

पार्टी फंड से मृतक के परिजन को 10 लाख एवं घायलों को दो-दो लाख का चेक उपलब्ध कराया
फोटो 4 सहायता राशि उपलब्ध कराते पूर्व एमएलसी भोला यादव एवं विधायक जितेंद्र कुमार राय

- Sponsored Ads-

 बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा l पूर्व एमएलसी भोला यादव ने छपरा गोली कांड में मृतक के आश्रितों को पार्टी फण्ड से 10 रूपये का चेक एवं घायलों को दो-दो
लाख रुपए का चेक उपलब्ध कराया l

 

इस संबंध में पूर्व एमएलसी भोला यादव ने बुधवार को पूर्व मंत्री जितेंद्र राय के आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी l प्रेस मीडिया को संबोधित करते हुए पूर्व एमएलसी भोला यादव ने जिला प्रशासन से इस घटना की निष्पक्ष जांच कर कर न्याय दिलाने का आग्रह किया है l पूर्व एमएलसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा कि एनडीए प्रत्याशी राजीव प्रताप रुढ़ी राजद कार्यकर्ताओं पर जितना चाहे गोली चला सकते हैं, राजद कार्यकर्ता इसके लिए तैयार है l

 

उन्होंने कहा कि रोहिणी आचार्य बूथ पर गई थी, जहां पर भाजपा कार्यकर्ता बूथ के अंदर छपाई कर रहे थे l बूथ के अंदर से चार भाजपा कार्यकर्ता निकले और हंगामा कर अभद्र व्यवहार करने लगे l भोला यादव ने कहा कि समय पर पेट्रोलिग पार्टी नहीं आता तो, एक बड़ा हादसा होता l

 

उन्होंने जदयू के नीरज कुमार के अनर्गल ब्यान पर प्रहार करते हुए कहा कि ईडी सीबीआई से राजद डरने वाला नहीं है l इस अवसर पर पूर्व मंत्री जितेंद्र राय, जिला अध्यक्ष सुनील राय, पूर्व जिला अध्यक्ष जिलानी मोबिन, सागर नौशेरवा, वीरेंद्र साह, पूर्व प्रत्याशी सुनील राय, राधे कृष्ण प्रसाद यादव, उपेंद्र राय एवं प्रवक्ता हरी लाल यादव सहित बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे l

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article