अजमेर: पुष्कर में जिला कलेक्टर ने उपखंड कार्यालय में जनसुनवाई की

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

*सामरिया कॉलोनी की महिलाओ ने समस्याओं से कराया अवगत
*पुष्कर की बिगड़ी सिवरेज समस्याओं से भी अवगत कराया

बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क:  पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा (जिला कलेक्टर भारती दीक्षित ने गुरुवार को उपखंड कार्यालय में जनसुनवाई की ।इस दौरान पुष्कर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के काफी लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर उपखंड कार्यालय पहुँचे और अपनी समस्याओं से अवगत करवाया ।सामाजिक कार्यकर्ता अरुण पाराशर ने पुष्कर की बिगड़ी सिवरेज समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर को अवगत कराया और सिवरेज की समस्या का शीघ्र निदान करने की मांग की ।

- Sponsored Ads-

 

वहीं सामरिया कॉलोनी की महिलाओं ने भी जिला कलेक्टर को अपनी कॉलोनी में विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और जल्दी ही समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की ।सामरिया कॉलोनी की महिलाओं ने कहा कि कॉलोनी में नालियां और सिवरेज लाइन नहीं होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है घरों के बाहर सीवरेज पानी और गंदे पानी के लिए कुइया बना रखी है जो आए दिन डस जाने के कारण हादसे से हो रहे हैं सामरिया कॉलोनी की महिलाओं ने जिला कलेक्टर से मांग की शीघ्र कॉलोनी की साफ सफाई की व्यवस्था करवायें तथा सिवरेज लाइन और नालियां बनाई जाए ।

 

जिस पर महिलाओं को जिला कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि शीघ्र सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा ।उन्होंने जनसुनवाई में मौजूद अधिकारीयो को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए ।जन सुनवाई के दौरान उपखंड अधिकारी निखिल कुमार पोद्दार, तहसीलदार हरि सिंह ,ईओ बनवारी लाल मीणा सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article