छपरा कोर्ट। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुनीत कुमार गर्ग ने 13 दिसंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु प्रचार चार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।ताकि अधिक से अधिक लोग राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जान सके तथा अपने सुलहनीय वादों का निष्पादन आपसी सुलह समझौते के आधार पर करा सके।
उक्त कार्यक्रम के अवसर पर व्यवहार न्यायालय के परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश दीपक कुमार जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम मृत्युंज कुमार सिंह मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्रीमती स्वाती सिंह सहित सभी न्यायिक पदाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव संजय कुमार न्याय रक्षक पूर्णेन्दु रंजन तथा पैनल अधिवक्ता और अधिकार मित्र तथा प्राधिकार के कर्मचारी उपस्थित थे।
