मुंगेर: जिला विधिक सेवा प्राधिकार बच्चों के बीच स्वेटर टोपी वितरित कर मनाया 75वां गणतंत्र दिवस

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव मुंगेर डेस्क: मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट /75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला एवम सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रजेश कुमार ने बच्चों के बीच स्वेटर, टोपी स्कूल यूनिफॉर्म का वितरण किया। मौके पर उन्होंने कहा कि निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा 6 से 14 वर्ष आयु के सभी बच्चों का संवैधानिक और मूल अधिकार है।

 

हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी बच्चा संसाधनों के अभाव में शिक्षा से वंचित न रह पाए। हमारा प्रयास रहे की सभी बच्चों को उचित शिक्षा प्राप्त करने का समान अवसर मिल सके। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार मुक्तेश मनोहर ने बताया कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार स्लम एरिया के बच्चे जो गरीबी के कारण शिक्षा पाने से वाचित हैं उनका चयन कर नजदीकी विद्यालयों में नामांकन कराया जाना है और उनके पठन पाठन की देखरेख समय- समय पर किया जाना है। जिले के स्लम एरिया से चयनित निर्धन और शिक्षा से वंचित बच्चों का नामांकन नजदीकी विद्यालयों में कराया गया है। समय समय पर बच्चों के पठन पाठन की देखरेख की जाती है।

- Sponsored Ads-

 

इसी क्रम में अत्यधिक ठंड और आवश्यकता को देखते हुए उक्त बच्चों को स्वेटर टोपी ,स्कूल यूनिफॉर्म प्रदान करने का निर्णय किया गया सभी न्यायिक पदाधिकरी के सहयोग से जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा बच्चों के बीच स्वेटर टोपी का वितरण किया गया। बच्चों को नियमित विद्यालय जाने के लिए प्रोत्साहित और जागरूक किया गया। इस अवसर पर सभी न्यायिक पदाधिकारी , पैनल अधिवक्ता , पारा विधिक स्वयं सेवक और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारी उपस्थित रहे थे ।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article