मुंगेर: जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव ने किया मंडल कारा का निरीक्षण….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाईव मुंगेर डेस्क:  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के दिशा निर्देश में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार मुक्तेश मनोहर ने शनिवार को मंडल कारा तथा पर्यवेक्षण गृह का निरीक्षण किया.

 

निरीक्षण के दौरान मंडल कारा में स्थापित विधिक सहायता केंद्र के माध्यम से बंदियो को दी जा रही कानूनी सहायता की जानकारी प्राप्त की गई .यह बताया गया कि फरवरी माह में कुल 15 बंदियो को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा लीगल एड डिफेन्स काउंसिल के माध्यम से नि:शुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराया गया है. साथ ही मंडल कारा में बंदियो के भोजन,आवासन, चिकित्सा मनोरंजन इत्यादि हेतु उपलब्ध सुविधा का भी जायजा लिया गया. निरीक्षण कर रहे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव महिला वार्ड का भी निरीक्षण किया महिला वार्ड में महिला बंदियो के साथ तीन वर्ष तक के दो बच्चे पाया गया

- Sponsored Ads-

 

जिनके संबंध में प्रभारी उपाधीक्षक को सचिव मुक्तेश्वर मनोहर ने निर्देश दिया कि बच्चों को सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देश के अनुरूप सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराया जाय. महिला बंदियो के चिकित्सा जांच के लिए एक महिला चिकित्सा की प्रतिनिधि करवाने का भी निर्देश दिया गया वहीं, पर्यवेक्षक गृह में निरीक्षण के क्रम में किशोर को दी जा रही विधिक सहायता की जानकारी ली गई

 

बच्चों को बताया गया कि किशोर न्याय अधिनियम के अंतर्गत परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए छुट्टी का प्रावधान है ऐसे किशोर जिसे कोई परीक्षा देना हो वह पर्यवेक्षक गृह में स्थापित विधिक सहायता केंद्र एवं अधीक्षक पर्यवेक्षण गृह की सहायता से उचित माध्यम से छुट्टी के लिए आवेदन किशोर न्यायालय परिषद में दाखिल कर सकते हैं.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article