प्रशासनिक कार्यों में दक्षता, पारदर्शिता और त्वरित निस्तारण पर जोर
(हरिप्रसाद शर्मा )ब्यावर :मुख्य सचिव सुधांश पंत ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट, ब्यावर में जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक से पूर्व उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर प्राप्त किया हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता रैली और कलेक्ट्रेट परिसर में पौधारोपण किया।
मुख्य सचिव ने बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और उनके कार्यकाल की जानकारी ली। उन्होंने अवैध खनन की स्थिति की समीक्षा करते हुए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। “हर घर तिरंगा” अभियान की प्रगति पर चर्चा करते हुए शपथ ग्रहण और वॉलंटियर्स की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर कमल राम मीना ने जिले की प्रगति और विभिन्न योजनाओं की स्थिति से मुख्य सचिव को अवगत कराया। श्री पंत ने ई-फाइल और संपर्क पोर्टल की गहन समीक्षा की। उन्होंने राजकाज एप्लीकेशन पर स्वयं लॉगिन कर अपनी इनबॉक्स और आउटबॉक्स की हजारों फाइलों को त्वरित निस्तारण के उदाहरण प्रस्तुत किए जिससे सभी अधिकारी प्रेरित हुए। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी राजकाज ऐप डाउनलोड करें और कार्यालय समय के बाद भी आवश्यक फाइल निस्तारण करें, जिससे कार्यकुशलता और छवि दोनों में सुधार होगा।
बैठक में राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत किए गए एमओयू के कार्यान्वयन पर विशेष चर्चा हुई। उन्होंने जिला प्रशासन, जिला उद्योग केंद्र और रीको को निवेश कार्यों में आक्रामक गति लाने, आवेदकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने और ई-फाइल व संपर्क पोर्टल में आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने राजस्व संग्रहण, कानून-व्यवस्था, धार्मिक एवं सांप्रदायिक संवेदनशील आयोजनों, महिलाओं के विरुद्ध अपराध, मादक पदार्थ तस्करी, अवैध खनन, और “हर घर तिरंगा” अभियान की प्रगति सहित विभिन्न एजेंडा बिंदुओं पर समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।बैठक में पुलिस अधीक्षक रतन सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, उपखंड अधिकारी दिव्यांश सिंह, एसीईओ गोपाल लाल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।