रिबन क्विज में यूएचएस ठेकपुरा की छात्रा प्रथम,अब राज्य स्तरीय रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता में अररिया जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी
जिला स्तरीय रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता में उपस्थित हुए डीएम,सीएस व अन्य।
अंकित सिंह,अररिया:बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति (बीएसएसीएस) स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग,अररिया के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता 2025 का आयोजन टाउन हॉल,अररिया में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी अनिल कुमार ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में युवाओं को एचआईवी/एड्स जागरूकता,जीवन कौशल और सामाजिक जिम्मेदारी जैसे विषयों पर जानकारी प्राप्त करने और साझा करने हेतु प्रेरित किया।
जिला स्तरीय रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता में जिले के सभी 9 प्रखंडों से चयनित कुल 27 प्रतिभागियों के बीच बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में स्वास्थ्य,जागरूकता और नेतृत्व क्षमता को विकसित करना रहा। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 3 विजेताओं और 3 उपविजेताओं को पांच-पांच पुस्तकों का सेट,प्रमाण पत्र,डायरी और कलम देकर सम्मानित किया गया। वहीं शेष 21 प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र,डायरी एवं पेन प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
इस आयोजन से चयनित हुए प्रतिभागी गुनगुन कुमारी (प्रथम स्थान),प्रियंका कुमारी (द्वितीय स्थान) (दोनों छात्राएं यूएचएस ठेकपुरा,रानीगंज के अब 30 जुलाई 2025 को आयोजित राज्य स्तरीय रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता में अररिया जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।
कार्यक्रम के सफल संचालन एवं समन्वय में जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार का योगदान उल्लेखनीय रहा। वे पूरे कार्यक्रम में स्वयं उपस्थित रहे और मार्गदर्शन प्रदान करते रहे। साथ हीं सिविल सर्जन डॉ. के.के. कश्यप,जिला एचआईवी एवं यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. मोइज,डीपीएम (एचआईवी/एड्स) श्री अखिलेश कुमार ने कार्यक्रम की योजना,निगरानी और समन्वय में सक्रिय भूमिका निभाई।
मौके पर निरंजन कुमार सिंह,नरसिंह नाथ मंडल,विवेक कुमार मंडल,दानिश राजा,दारिश राजा,दानियाल राजा,शशि भूषण,साएम कैसर,अमर आनंद,अनु कुमारी आदि शिक्षक उपस्थित थे।