जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज,बिदुपुर में स्वास्थ्य उप केंद्र का किया उद्घाटन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

डॉ० संजय (हाजीपुर) –

जिलाधिकारी, यशपाल मीणा ने शुक्रवार को गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, बिदुपुर ( वैशाली) में स्वास्थ्य उप केंद्र का उद्घाटन किया।

- Sponsored Ads-

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य उप केंद्र के खुल जाने से अब यहां के छात्र- छात्राओं को कॉलेज परिसर में ही प्राथमिक चिकित्सा, स्वास्थ्य परामर्श एवं आवश्यक दवाइयां उपलब्ध हो जायेंगी। इससे विद्यार्थियों को मामूली बीमारी के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी।उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि यहां डॉक्टर और प्रशिक्षित एएनएम की प्रतिनियुक्ति शिफ्टवाइज करें।

इंजीनियरिंग कॉलेज में एकेडमिक बिल्डिंग के आधारतल पर स्वास्थ्य उप केंद्र खोला गया है।विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, बिहार सरकार के निर्देश पर राज्य के सभी 38 इंजीनियरिंग कॉलेज एवं 46 पॉलिटेक्निक कॉलेज में हेल्थ सब सेंटर स्थापित किया जा रहा है।

इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य, डॉ अनंत कुमार ने बताया कि कैम्पस में बालक छात्रावास में लगभग 300 छात्रों एवं बालिका छात्रावास में लगभग 200 छात्राओं के अतिरिक्त लगभग 100 की संख्या में प्रोफेसर एवं कर्मी परिवार सहित निवास करते हैं।

बीटेक एवं एमटेक में कुल लगभग 1100 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।सबके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यहां स्वास्थ्य उपकेंद्र का होना नितांत आवश्यक था।स्वास्थ्य उपकेंद्र दो बेड का है। यहां दो व्हील चेयर, मेडिकल चेकअप, सामान्य दवाइयां तथा आवश्यक चिकित्सीय उपकरण उपलब्ध हैं।उप केंद्र वातानुकूलित है।

इस अवसर पर सिविल सर्जन, डॉ. श्याम नंदन प्रसाद, जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी, नीरज, मेडिकल ऑफिसर,डॉ. रेखा सिंह, प्रोफेसर इंचार्ज प्रोफेसर (मेडिकल) प्रो. इरफानुल हक, कॉलेज के मीडिया प्रभारी,डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

- Sponsored Ads-

Share This Article